बीकानेर स्थित राजस्थान सरकार के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा मैं सुधार की मांग को लेकर राजस्थान टीम के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी ने समस्त खिलाड़ियों की तरफ से बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा कि बीकानेर के समस्त जनप्रतिनिधि राज्य के नवोदित खिलाड़ियों के भविष्य को ध्यान में रखकर राजस्थान के एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर की दुर्दशा में सुधार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर निवेदन करें , खिलाड़ियों की इस मुहिम में बीकानेर के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भेजा है सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा मे सुधार की मांग को लेकर बीकानेर के पार्षद मांगीलाल बिश्नोई, कविता सोलंकी, वीरेंद्र करल, अशोक कुमार माली, रफीक, महजबीन, विकास सिहाग, भंवर लाल सहू, चारू शर्मा, शिवचंद परिहार, रामदयाल पंचारिया, प्रदीप उपाध्याय, अनूप गहलोत, मुकेश पंवार, बीकानेर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष धनपत चायल, पंचायत समिति सदस्य कोलायत डिंपल कंवर, देहात भाजयुमो अध्यक्ष जसराज सिंवर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश राठौड़ आदि ने खिलाड़ियों की आवाज में अपनी आवाज मिला कर उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर निवेदन किया है, वहीं भाटी ने कहा है कि वर्तमान में सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है ऐसे में भविष्य में अच्छे खिलाड़ी तैयार नहीं हो सकते, इसलिए हम बीकानेर के सभी जनप्रतिनिधियों से इसके लिए सार्थक समर्थन की मांग कर रहे है, और बीकानेर के जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं मै सुधार के लिए साथ देने को तैयार हो रहे है, भाटी ने बीकानेर के समस्त खिलाड़ियों की तरफ से साथ देने वाले सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और साथ ही बाकी सभी जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन किया कि वह आगे आए और खिलाड़ियों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित न होना पड़े इसके लिए अपना साथ दे व मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर निवेदन करें और सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के खोए हुए गौरव और अस्तित्व को बचाए और वर्त्तमान मे मूलभूत सुविधाओं के अभाव में राज्य के नवोदित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने मे आ रही बाधाओं को दूर करें
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक