Trending Now












बीकानेर, गर्भवती और धात्री महिलाओं तथा दो वर्ष तक के बच्चों की विशेष देखभाल, जच्चा-बच्चा टीकाकरण तथा पोषण सहित इनके सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान ‘पुकार’ बुधवार से शुरू होगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर जाजम बैठकें आयोजित होंगी। इन बैठकों के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायतों में गर्भवती और धात्री महिलाओं को पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया गया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद की पहल पर प्रारंभ होने वाले अभियान के तहत एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा घर-घर जाकर गर्भवती और धात्री महिलाओं का चिन्हीकरण करेंगी। गर्भधारण के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र या उप स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीकरण और ममता कार्ड बनवाना, गर्भावस्था के दौरान 4 बार आवश्यक जांचें करवाना, चौथे माह से 180 दिन तक आयरन गोली प्रतिदिन देना, गर्भावस्था के दौरान उचित आहार, संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करवाना तथा प्रसव पश्चात् सावधानियों के बारे में जागरुक करने के साथ नवजात शिशु की देखभाल तथा समय पर सभी टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके तहत जाजम बैठकों की शुरुआत बुधवार से होगी। यह बैठकें प्रत्येक ग्राम पंचायत या वार्ड की किसी एक गर्भवती या धात्री महिला के घर अथवा अन्य उपयुक्त स्थान पर आयोजित होंगी। प्रत्येक बुधवार अलग-अलग घर में इनका आयोजन होगा और सतत रूप से वर्ष पर्यन्त जारी रहेंगी। प्रत्येक बुधवार जिलेभर में एक साथ 500 से अधिक बैठकों द्वारा जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य की सुरक्षा का संदेश जन जन तक पहुंचेगा।
—-

Author