बीकानेर,वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर पर शुक्रवार को पीबीएम अस्पताल में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी तथा इंडियन सोसाइटी ऑफ़ हाइपरटेंशन के संयुक्त तत्वावधान में ब्लडप्रेशर की जांच और परामर्श सुविधा आयोजित हुआ।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि असंयमित दिनचर्या के कारण युवाओं में भी हाई ब्लडप्रेशर का खतरा बढ़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए।
वरिष्ठ आचार्य डॉ. बाल किशन गुप्ता ने कहा कि उच्च रक्तचाप की उचित जांच तथा इलाज करवाना जरूरी है। जिससे व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सके। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान लगभग 200 लोगों के ब्लडप्रेशर की जांच की गई।
डॉ. संजय कोचर ने कहा कि उच्च रक्तचाप गंभीर बीमारी है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने भी हाई ब्लडप्रेशर से बचाव के लिए अपने विचार रखे।