बीकानेर,बीकानेर में राजस्थान सरकार के बजट प्रस्ताव में सिरेमिक्स हब की तो घोषणा कर दी, परंतु गैस पाइप लाईन और आधारभूत संसाधनों के विकास के बिना कैसे सिरेमिक्स हब बन सकेगा? गैस पाइप लाइन बीकानेर से होकर जाएगी यह बात केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पिछले पांच साल से कहते रहे हैं। नतीजा कुछ नहीं निकला। सरकार ने बजट में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है। बीकानेर इसके लिए डिजर्व करता है। सभी नेताओं एक मंच होने की जरूरत है। श्रीकोलायत के युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने बीकानेर के विकास के लंबित मुद्दों को जिस तथ्यों के साथ सदन के पटल पर रखा यह उनकी पॉलिटिकल स्किल बताती है। डबल इंजन की सरकार के समक्ष बीकानेर के भावी विकास की तस्वीर रखी गई हैं। साथ में बीकानेर के कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को इस युवा विधायक ने आईना भी दिखाया है कि बड़े नेता जनहित के मुद्दों और आपने क्षेत्र के विकास की कितनी चिंता करते है? राज्य पशु ऊंट और राज्य वृक्ष खेजड़ी को हो रहे नुकसान की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। पश्चिमी राजस्थान में गोचर ओरण की घटती तादाद और सोलर लगने से पारस्थितिकीय बदलावों से होने वाले दुष्प्रभावों पर चिंता जताई है। भाटी ने सदन में कहा कि सिरेमिक्स हब के लिए मूलभूत सुविधा में खनिज, नहर का पानी, बिजली है। गैस पाइप लाईन आते ही सिरेमिक्स उद्योग में बूम आ जाएगा। बीकानेर को सोलर हब से सोलर पार्क बना दिया जाए। बज्जू और गजनेर रीको औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए आधारभूत संसाधनों का विकास की बात पुरजोर रखी। विधायक ने सदन में इस बात पर चिंता जताई कि एशिया की ऊन मंडी बीकानेर मगरा ऊन के लिए विश्व में पहचान रखती है। चारागाह और गोचर घटने से इलाके में भेड़ , बकरी और ऊंट की संख्या घटती जा रही है। इंदिरा गांधी नहर को लेकर भी राजस्थान समक्ष सदन के मंच से वास्तविक तस्वीर पेश की। बाकी विधायकों में से डा. विश्वनाथ ने खाजूवाला क्षेत्र में नहरी पानी समेत अन्य मुद्दों पर बात रखी। ताराचंद सारस्वत ने भी श्रीडूंगरगढ़ के विकास के मुद्दे उठाए। मंत्री सुमित गोदारा तो अपने क्षेत्र के विकास में मंत्री बनने के बाद से ही लगे है। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास और पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी से भी बीकानेर क्षेत्र के लोगों को उम्मीदें हैं वे चाहें तो अपनी सरकार से बीकानेर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुलवा सकते हैं। बीकानेर में स्टेट स्पोर्ट्स स्कूल पहले से ही हैं। यहां साइकिलिंग, शूटिंग, तीरदांजी के राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी है। साइकिल का नेशनल लेवल का वेलोड्रम बना हुआ। अंतर्राष्टीय स्तर का इन डोर स्टेडियम भी है। एक कंपनी का अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान विकसित करने का भी सरकार के समक्ष प्रस्ताव है। भाजपा, कांग्रेस, खेल संगठन बीकानेर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के मुद्दे पर एक मंच हो सकते हैं।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक