Trending Now




बीकानेर,पारिवारिक न्यायालय, बीकानेर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के दौरान पारिवारिक न्यायालय सं. 1 में पीठासीन अधिकारी सुशील कुमार जैन द्वारा 16 वैवाहिक विवादों का निपटारा आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर किया गया । पीठासीन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दंपती की शादी वर्ष 1997 में हुई और वह वर्ष 2011 से यानी 9 साल से अलग अलग रह रहे थे। जिनमें समझाईस करवायी गयी। इनमें से कई प्रकरणों में पति पत्नि के मध्य वैवाहिक विवाद होने से पति पत्नि एक दूसरे से पृथक-पृथक निवास करते हुए जीवन यापन कर रहे थे। इन पति पत्नि ने विभिन्न आरोपों को लेकर एक दूसरे पर वैवाहिक विवाद किये हुए थे। इन सबके मध्य न्यायालय में लम्बित वैवाहिक विवादों में आज लोक अदालत में समझाइस करवाई गई जिस पर सभी ने लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर पुराने सब झगडो को समाप्त कर न्यायालय में लम्बित समस्त प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण करवाते हुए बतौर पति पत्नि सुखद दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए न्यायालय से ही साथ साथ गए। इनको न्यायालय के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा संकल्प दिलवाया गया कि इनके आस पडौस, रिश्तेदारी व जान-पहचान वालो में यदि कोई वैवाहिक विवाद होगा तो ये पक्षकरान आज न्यायालय में समझाइस में मिली सीख को मध्य नजर रखकर उनको भी अपने स्तर पर समझाकर उनके मध्य हो रहे वैवाहिक विवाद का निस्तारण करवायेगे।

Author