Trending Now




बीकानेर,लोक जनशक्ति पार्टी की सोमवार को नई दिल्ली आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मिटिंग में संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में आयोजित मिटिंग में लोजपा के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल के नेतृत्व में पार्टी की बीकानेर इकाई का प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुआ । मिटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं से लोजपा की जन कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने का आव्हान किया। मिटिंग में लोजपा के नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने कहा कि लोजपा का जनाधार बढ़़ाने के लिये हमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩा होगा,इसके लिये पार्टी को देशभर में नगरीय वार्डो से लेकर ग्रामीण वार्डो तक कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करनी होगी। मुगल ने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और भाजपा से आहत है,लोजपा राजस्थान में तीसरा विकल्प बन सकती है। इसलिये पार्टी को वहां शहरों से लेकर गांव ढाणियों तक सदस्यता अभियान चलाना चाहिए है। मिटिंग में इस साल होने जा रहे हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी की रणनीति पर मंथन किया गया। मिटिंग में राजस्थान लोजपा प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार भी शामिल थे।

Author