Trending Now

बीकानेर,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी ‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ का समापन बुधवार को हुआ। प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी एवं श्रमिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी को विद्यार्थियों तथा आमजन तक व्यापक रूप से पहुँचाना रहा।
समापन समारोह में नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभ सीधे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हुए समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना हम सभी का दायित्व है।
मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा ने बताया कि पाँच दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों सहित आमजन को विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही योजनाओं का वास्तविक लाभ सुनिश्चित करती है और इस प्रदर्शनी ने जन-जन तक जानकारी पहुँचाने में प्रभावी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर सीएचओ डॉ मोनिका शर्मा, राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक मयंक मौर्य, नर्सिंग ऑफिसर अजय भाटी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की डॉ. मोक्षारती, डॉ. अमित, शिक्षा विभाग के अशोक चौधरी एवं सहित अन्य शिक्षक, राजकीय महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार, मकुल अहमद उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में राजीव गांधी नर्सिंग स्कूल, कोठारी नर्सिंग स्कूल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, राजकीय सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय छात्रावास, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीपीएस स्कूल, बीकानेर पब्लिक स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, राव तुलाराम राष्ट्रीय उन्नति उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Author