Trending Now

 

बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़,महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक गोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में 23 से 26 फरवरी तक दिव्यांगजनो के लिए आयोजित होने वाले अंग प्रत्यारोपण एवं निः शुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि महावीर सेवा सदन कोलकाता एवं धर्मचन्द्र भीखमचन्द पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीडूंगरगढ़ कोलकाता के सौजन्य से कैलिपर्स प्रत्यारोपण एवं निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का शुभारम्भ समारोह 23 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक के एल जैन को नियुक्त किया गया । निर्मल कुमार पुगलिया ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनो को सहारे के लिए जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, पांव व कैलिपर्स निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे । शिविर आयोजक भीखमचन्द पुगलिया ने दिव्यांगजनो से शिविर में अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है । बैठक में संस्था सदस्य के एल जैन, निर्मल पुगलिया, संजय करवा, सुरेश भादानी, अशोक पारीक उपस्थित रहे ।

 

Author