
बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ग्राम पंचायत शेरेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया मंत्री गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ढांचागत विकास को मजबूत बनाने तथा आमजन हेतु सुविधाओं को सुदृढ़ करने में राज्य सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। संसाधनों की हर संभव उपलब्ध करवा क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित किया जाएगा । सड़क, बिजली और पानी की सुचारु आपूर्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं का ग्रामीण क्षेत्र में और विस्तार किया जाएगा ।
केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शेरेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास अवसर पर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास केन्द्र और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इनसे स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में और अधिक सुधार होता है। श्री गोदारा ने कहा कि सरकार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में ई-पुस्तकालय बन रहे हैं। खेल मैदानों का विकास हो रहा है। स्कूलों में नए कक्षा कक्ष बनाए गए हैं। ग्रामीण इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।आयोजित कार्यक्रमों में यह बात कही।
आयोजित कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पानी,स्वास्थ्य और बिजली की सुविधाओं के लिए नई स्वीकृतियां जारी की गई है। इन कार्यों को शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से शिक्षा के अवसरों का अधिकतम उपयोग करते हुए शिक्षित होने की अपील की और कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी अभिनव प्रयत्न किए जा रहे हैं । गोदारा ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र तक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी उपलब्धता बनाने के लिए राज्य सरकार ने बजट में कई ऐतिहासिक पहल की है । समस्त बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित किया जाएगा ।
इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा मंत्री एवम उनके साथ आए अतिथियों का साफा वह माला पहनकर अभिनंदन किया गया । ग्रामीणों ने इस कार्य के प्रति मंत्री का आभार प्रकट किया। इस दौरान गोदारा ने आमजन के परिवाद सुने और समस्याओं के त्वरित निस्तारण की बात कही।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक देवेंद्र चौधरी
सीएमएचओ डॉ राजेश जी गुप्ता
शेरेरा चिकित्सा अधिकारी डॉ राशि सोनी
नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार
हेमेरा सरपंच प्रतिनिधि गणपत गोदारा पूर्व सरपंच तोलाराम जांगू
राजेरा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास खीचड़
रूनिया बड़बास पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा सरपंच प्रतिनिधि सुखराम गोदारा
शेरेरा पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सारस्वत
पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत खारड़ा पूर्व उप सरपंच पूर्णाराम कायल
पंचायत समिति उप प्रधान रामनिवास कस्वा
सहित आसपास के गांवों से सरपंच , उप सरपंच ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।