Trending Now




बीकानेर,राजस्थान के मंत्रालय कर्मचारी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया कि वह एक मांग और तीन नारों के साथ बीकानेर से जयपुर की पदयात्रा पर चल दिया 3 कर्मचारी जिनमें एक रिटायर्ड 65 वर्षीय कर्मचारी मदन मोहन भी है इन्होंने मंत्रालयकर्मचारियों की ग्रेड पे 3600 लिए अपना सब कुछ झोंक दिया है ना किसी से आर्थिक मदद ले रहे हैं और अपने को शारीरिक कष्ट देते हुए लगाता जयपुर की ओर बढ़ चले जयपुर से केवल 96 किलोमीटर6 की दूरी पर जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा हमे राजस्थान के दोनो नेताओं पर पूरा भरोसा है *बीकानेर पश्चिम उनकी अपने विधानसभा क्षेत्र मैं विधायक* और *मंत्री बी डी कल्ला और राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगभग 36000 नारों के साथ* वह अपनी मांग ग्रेड पे 3600 के लिए इस कठिन मार्ग को चुना है उनका कहना है कि बाबू संवर्ग से नीचे के सारे संवर्ग वेतनमान में आगे निकल गए और केवल बाबू संवर्ग ही सबसे नीचे रहा इस बात को सरकार के समक्ष पूरे तरीके से रखा गया और *जिस जिस आईएएस ऑफिसर से मिले उन्होंने उसे स्वीकार किया* लेकिन फिर भी ऐसा नहीं होने से वह बेहद दुखी है लेकिन उनका भरोसा अडिग है कि *कैबिनेट मंत्री और उनके क्षेत्र के विधायक श्री बीडी कल्ला और माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत* उनकी बात को जरूर सुनेंगे और *आर्थिक न्याय* करेंगे जयपुर पहुंचकर आगे की रणनीति तय करेंगे उनका कहना है कि प्रदेश के अनेक मंत्रालय कर्मचारियों उन्हें साथ चलने के लिए आए लेकिन इन तीनों क्रांतिकारियों ने साफ मना कर दिया है यह आंदोलन बहुत गांधीवादी तरीके से किया जा रहा है सरकार के विरोध में नहीं है *ग्रेड पे 3600* के लिए सरकार से निवेदन कर रहे हैं इसलिए किसी भी प्रकार से सरकार के विरोध में रैली प्रदर्शन धरना कार्य बहिष्कार नहीं करने का सभी साथियों से आग्रह कर रहे हैं।

अपने एक साथी की तबियत रात्रि में बहुत खराब हो जाने चेस्ट में तेज दर्द होने ने गिरजाशंकर को बीकानेर भेजना पड़ा उसको लेकर बहुत चिंतित नजर आए है* लेकिन उनका हौसला बुलंद है । दोनो कर्मचारी *तीन नारो* के साथ जयपुर बढ़ रहे है आखिर देखते है *कब तक बी डी कल्ला ओर मुख्यमंत्री का दिल पसीजता है* ऐसा आंदोलन गाँधीवादी तरीके से है और बाबुओ ने इसे *बाबू क्रांति नाम* दिया है । *जब सरकार कहती है आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हो सकता है तो इतने दिन बाद भी सरकार का इनसे वार्ता नहीं करना* कर्मचारी जगत में चर्चा का विषय है।

Author