Trending Now












इनमें नए-पुराने दोनों शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट कैसी होगी, इसका एक खाका सामने आ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी की नई कैबिनेट में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों को जगह मिलने वाली है. कैबिनेट में 13 वकील, छह डॉक्टर, पांच इंजीनियर्स होंगे. कैबिनेट में युवाओं को जगह देने की कोशिश की गई है. 14 मंत्री ऐसे होंगे जिनकी उम्र 50 साल से नीचे होगी. मोदी की नई कैबिनेट में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ 18 पूर्व राज्य मंत्री होंगे. वहीं 39 पूर्व विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. 23 ऐसे सांसद भी हैं जो तीन या उससे ज्यादा बार जीतकर आए हैं. वकील, डॉक्टर के पेशे से जुड़े हैं मंत्री मोदी की नई कैबिनेट में जिनको जगह मिलेगी उसमें से 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजिनियर, 7 पूर्व सिविल सर्वेंट हैं. साथ ही 46 ऐसे हैं जिनको केंद्र सरकार में काम करने का अनुभव है. कैबिनेट की औसत उम्र अब 58 साल है. 14 मंत्री ऐसे होंगे जिनकी उम्र 50 साल से नीचे होगी. मंत्रिमंडल में 11 महिलाओं को जगह दी जाएगी. इसमें से दो को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.

Author