Trending Now

 

बीकानेर,दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में 76 में गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण सुबह 10:00 बजे ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद के द्वारा किया गया इस अवसर पर ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा सीए राजेंद्र लूनिया सीए सुमित नौलखा सीए राजेश भूरा सीए मनमोहन मोदी सीए अभिषेक जैन सीए अमृता जैन सीए अभिनव बैद व अन्य सीए सदस्य उपस्थित रहे सीए जसवंत सिंह बैद। ब्रांच अध्यक्ष

Author