Trending Now




बीकानेर,बीकानेर चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडियाके दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आभास का प्रारंभ रविंद्र रंगमंच में किया गया |इस सम्मेलन में भारत के 7 राज्यों के 500 से अधिक सी ए ने भाग लिया |कार्यक्रम की शुरुआत आईसीएआई प्रेसिडेंट सी ए डॉ. देवाशीष मित्रा व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल द्वारा की गई | बीकाजी ग्रुप के एमडी श्री दीपक अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे |कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई तत्पश्चात सीए विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई |मोदी डेयरी के एमडी श्री अविनाश मोदी ने श्री अर्जुन राम मेघवाल जी का अभिनंदन किया |प्रथम दिन विभिन्न टैक्स व अकाउंट से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई वह अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने विभिन्न सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों जैसे जी-20 में सी ए संस्थान की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन प्रदान किया| आईसीएआई अध्यक्ष श्री देवासीश मित्रा ने बीकानेर शाखा के अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा को कार्यक्रम के शानदार आयोजन की बधाई दी व विभिन्न अकाउंट से संबंधित नए नए नियमों के निर्माण व संशोधन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी |सी आई आर सी अध्यक्ष सीए अतुल मल्होत्रा ने बीकानेर शाखा द्वारा किए गए अविस्मरणीय प्रयासों की सराहना की|कार्यक्रम में बीकानेर के वरिष्ठ सी ए श्री सोहनलाल बैद ,इंद्रमल सुराणा ,अशोक मूंदड़ा ,सुधीश शर्मा ,विनोद दमानी ,अभिनव बैद व अन्य ने विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता की | कार्यक्रम में इनकम टैक्स के विख़्यात वक्ता सीए गिरीश अाहुजा व कपिल गोयल तथा जीएसटी के वक्ता सीए विमल जैन ने अपने-अपने विषयों पर विशिष्ट वर्णन दिया |बीकानेर शाखा के अध्यक्ष अंकुश चोपड़ा व कार्यकारिणी सदस्य राहुल पचिसिया, हेतराम पूनिया अभय शर्मा जसवंत वेद मुकेश शर्मा ने कल के कार्यक्रम के भी अद्भुत आयोजन का विश्वास दिलाया इसी के साथ अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रथम दिन के सम्मेलन का समापन हुआ| दूसरे दिन के कार्यक्रम मैं सीए पंकज शाह इंदौर सीए रिद्धि जैन सीए रघुवीर पुनिया जयपुर,कार्तिक जिंदल हरियाणा विभिन्न विषयों पर अपने अभिव्यक्ति देंगे|

Author