Trending Now







बीकानेर,आईसीएआई भवन में सीए फाऊंडेशन मॉक टेस्ट द्वितीय सीरीज आज शुरू दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ने बताया कि सीए फाउंडेशन की जनवरी 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षा को देखते हुए आज दिनांक 31 दिसंबर 2024 शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में मॉक टेस्ट द्वितीय सीरीज शुरू हुई जिससे विद्यार्थियों को होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए एक बहुत ही शानदार अवसर मिलेगा तथा अपनी कमियों को सुधार पाएंगे ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया ने बताया कि उक्त मॉक टेस्ट का पंजीकरण विद्यार्थी शाखा भवन में करवाकर होने वाली मॉक टेस्ट द्वितीय सीरीज में भाग ले सकते हैं उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी तैयारी का आकलन करें सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष

Author