
बीकानेर,सीए फाईनल मॉक टेस्ट प्रथम सीरीज आज से आईसीएआई भवन में शुरू दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि सीए फाईनल की मुख्य परीक्षा में 2025 में होने वाली है जिसके लिए प्रथम सीरीज मॉक टेस्ट शिव वैली स्थित आईसीएआई भवन में आज दिनांक 10 मार्च 2025 को शुरू हुवे विद्यार्थियों की वास्तविक परीक्षा की तैयारी को परखने व उसमें सुधार हेतु मार्गदर्शन के उद्देश्य से मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाता है यह उन शंकाओं का भी समाधान करता है जिनसे सामना विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा की तैयारी करते समय होता है। ब्रांच सीकासा अध्यक्ष सीए अभय शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट की द्वितीय सीरीज 26 मार्च सुबह 10:00 बजे से व फाईनल की द्वितीय सीरीज 3 अप्रैल 2025 से दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी उक्त मॉक टेस्ट का पंजीकरण विद्यार्थी शाखा भवन में करवाकर होने वाली परीक्षा में भाग ले सकते हैं उन्होंने सभी विद्यार्थी आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी तैयारी का आकलन करें