बीकानेर,सीए ब्रांच पदाधिकारियों ने की संयुक्त आयुक्त से मुलाक़ात दि इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज राज्य गुड्स एवं सर्विस टैक्स के संयुक्त आयुक्त कान्तिलाल जैन के साथ मुलाकात करके उनको नव नियुक्त होने पर बधाई देकर उनका सफा पताका व बुक्का देकर उनका सम्मान किया जीएसटी पोर्टल एवं रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर आ रही परेशानियों पर चर्चा कि उन्होंने सभी सीए सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का निवारण किया जाएगा इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच उपाध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ब्रांच कोषाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा ब्रांच कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा व सीए गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे अंत में संयुक्त आयुक्त को धन्यवाद भी ज्ञापित किया सीए जसवंत सिंह बैद ब्रांच अध्यक्ष