Trending Now




बीकानेर,आज का दिन श्री नेहरू शारदा पीठ (पी.जी.) महाविद्यालय के लिए एतिहासिक दिन रहा । एन.सी.सी. 7 राज बटालियन द्वारा महाविद्यालय के एन.सी.सी. के 30 केडैटो को को सी एवं बी प्रमाण पत्र 7 राज बटालियन के सी.ओ श्री जॉनी थामस के कर कमलो द्वारा प्रदान किए गए । इस अवसर पर सी.ओ सहाब ने विद्यार्थियों को एन.सी.सी. के अनुशासन एवं एकता एवं अनुशासन के बारे में बात करते हुए कहा कि सफलता हमेशा अनुशासन एवं मेहनत से मिलती है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रशान्त बिस्सा ने विद्यार्थियों को कहा की भविष्य में एन.सी.सी के सिद्वातों को अपने निजी जीवन में भी उपयोग में लेवें एवं पूर्ण मेहनत से अपना एवं अपने परिवार का , समाज देश में रोशन करें। इस अवसर पर एन.सी.सी. के ए.एन.ओं सुरेश बिठू ने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन आर.डी कैम्प में भी हुआ है। इस दौरान महाविद्यालय के सभी व्याख्याता डॉ.समीक्षा व्यास,श्री राजकुमार पुरोहित,हेमा पारीक,नीतू बिस्सा, डॉ. रमेश भोजक,खुशाल पुरोहित,गोविन्द सुथार,सुलोचना ओझा,राजेश पुरोहित,प्रेरणा,संगीता आदि उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुआ डॉ.गौरीशंकर प्रजापत ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में 1राज एवं 7 राज एन.सी.सी के साथ स्काउट,रेड रिबन एवं सभी प्रकार खेल गतिविधया भी है।

Author