
बीकानेर,जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज हुई रेप के एक चौंकानेे वाले मामले में आरोपी ने बेवा महिला का अश्लील वीडियों बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर उसका यौनाचार करने लगा। पीडि़ता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि करीब छह माह पहले मैं इलाज के लिये पीबीएम होस्पीटल में भर्ती हुई थी,जहां मेरी बगसेऊ गांव निवासी श्याम सुंदर पुत्र रामेश्वर लाल से जान पहचान हो गई और उसका मेरे घर आना जाना शुरू हो गया। कुछ समय तक तो श्याम सुंदर का व्यवहार ठीक रहा लेकिन कुछ दिनों बाद उसकी नियत में खोट आ गई और करीब चार महिने उसने मुझे घर में अकेली देखकर जबरन खोटा काम किया और मोबाइल से अश£ील वीडियों बना लिया तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मेरा यौनाचार करने लगा। गत २१ जुलाई की रात करीब आठ बजे मेरे घर में घुस आये श्याम सुंदर ने मेरे साथ एक बार फिर दुष्कर्म का प्रयास किया,विरोध करने पर मारपीट कर घसीटने लगा और मेरा मोबाइल छीन लिया,गले में पहना सोने का फुलड़ा तोड़ ले गया। शोर शराब सुनकर मौके पर आये मेरे ससुर ने मुझे उसे चंगूल से बचाया। इस घटना के बाद आरोपी श्याम सुंदर ने मेरे अश£ील वीडियों और फोटों एडिट कर वायरल कर दिये और मेरे परिजनो से लगातार फोन करके पांच लाख रूपयों की मांग कर रहा है और धमकी दे रहा है कि वरना और फोटो सोशल साईट पर अपलोड कर बदनाम कर दुंगा। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ यौनाचार,मारपीट और छीनाझपटी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीडि़ता के बयान पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के भाई भवानी को भी नामजद किया है।