Trending Now

बीकानेर,मुम्बई। ऑरचिड होटल मुंबई में i इंडिया वन टीवी और Police पुलिस पब्लिक प्रेस द्वारा कोरोना वॉरियर अवॉर्ड और डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर राजस्थान के बिजनेस मैन और कलाकारों में श्रवण धामू, रमेश सुथार, मानाराम सुथार , गायक सतीश देहरा, पंडित सुधाकर शर्मा को अवॉर्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में अभिनेता चंकी पांडे, अभिनेत्री दिव्या भारती, माधवन , एंकर सिमरन आहूजा,पवनकुमार भूत, शुभम, सहित राजनेतिक और फिल्म जगत के जाने माने गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author