Trending Now

 

 

 

 

जयपुर,अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा टोंक रोड़ स्थित अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा और अजमेर रोड़ स्थित प्राचीन आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की मासिक धार्मिक बस यात्रा रविवार, 13 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे से मानसरोवर स्थित वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर से आयोजित की जाएगी।

अध्यक्ष कुलदीप छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम यात्रा वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर से अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगंबर जैन मंदिर दर्शनार्थ हेतु प्रस्थान करेगी, जिसमें सभी यात्री मुलनायक पदमप्रभ भगवान के दर्शन कर अष्ट द्रव्य से पूजन करेंगे और अंत में सभी यात्री सामूहिक आरती करेंगे। इसके बाद यात्रा पदमपुरा से अजमेर रोड़ स्थित दहमी कलां के प्राचीन आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान दहमी कलां में विराजमान आचार्य नवीननंदी महाराज के चातुर्मास निष्ठापन और पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आचार्य श्री का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त करेगे।

Author