श्रीगंगानगर / सूरतगढ़,सूरतगढ़ बीकानेर नेशनल हाइवे संख्या 62 पर बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास एक निजी बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। यात्रियों के मुताबिक ये हादसा बस चालक की जल्दबाजी की वजह से हुई है। बस चालक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी ये हादसा हो गया। हादसे में बस सवार करीब 22 महिला और पुरुष यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सूरतगढ़ ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया।
बस सवार यात्रियों ने बताया कि बस पल्लू से सूरतगढ़ की ओर आ रही थी कि हाइवे पर 236 RD पुल के पास ओवरटेक के प्रयास में आगे चल रहे ट्रक के पीछे जा घुसी। सूचना पाकर सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा जाप्ता सहित मौके पर पहुंचे और हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सामान्य करवाया।
वहीं हादसे की खबर सुन एसडीएम कपिल कुमार यादव भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। थानाधिकारी और चिकित्सकों से घायलों की जानकारी ली। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है जबकि शेष का ट्रामा सेंटर में उपचार किया जा रहा है।
हादसे में ये हुए घायल
ममता पत्नी राजू उम्र 38 साल निवासी रायावाली
पवन पुत्र हरिराम उम्र 21 साल निवासी मोटेर
आईना पुत्री राजू उम्र 14 साल निवासी रायावाली
प्रियंका पत्नी विनोद नाथ निवासी चाडसर
विष्णु पुत्र संतलाल उम्र 22 साल निवासी रायावाली
श्योचन्द पुत्र नन्दराम उम्र 45 साल निवासी ठुकराना
रामेश्वर दास पुत्र बीरबलदास उम्र 30 वर्ष निवासी रायावाली
टीकूराम पुत्र केशरराम उम्र 55 साल निवासी फरीदसर
गुरमेल सिंह पुत्र मदन सिंह उम्र 28 वर्ष
दौलत राम पुत्र मोहनलाल उम्र 55 वर्ष
गोपीराम पुत्र ईशर राम उम्र 38 साल निवासी रायावाली
भंवरी देवी पत्नी टिकु राम उम्र 55 साल निवासी फरीद सर
चंद्रकला पत्नी विनोद उम्र 30 साल निवासी फरीदसर
रूपराम पुत्र सुगनाराम उम्र 33 साल निवासी फरीद सर
सुमन पुत्री हरिराम उम्र 18 साल निवासी मोटेर
सतपाल पुत्र मीठूराम उम्र 25 साल निवासी गुसाइसर
वेद प्रकाश पुत्र हरफूल राम उम्र 25 साल निवासी गुसाईसर
बसंती पत्नी रामस्वरूप उम्र 27 साल निवासी गुसाईसर
दिलीप पुत्र डूंगरराम उम्र 65 साल निवासी गुसाईसर
वंदना पत्नी शेखर उम्र 21 साल निवासी रिडमलसर
रूपराम पुत्र मंगतूराम उम्र 50 साल निवासी रायावाली