
बीकानेर,यात्री सेवा समिति शहर में सड़क, रेल, हवाई समस्याओं से जुड़े मुद्दों को उठाती आई है और इन्हीं मुद्दों को लेकर यात्री सेवा समिति की आम सभा की बैठक का आयोजन आंबेडकर सर्किल स्थित डॉ. एस.एन. हर्ष के भवन में हुई | समिति अध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि यात्री सेवा समिति सदस्य बीकानेर के नागरिकों को बस सेवा, रेल व हवाई सेवा सुलभ करवाने व इनमें सुधार करवाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत है | मित्तल ने रेल सेवाओं में लंबी दूरी की गाड़ियों को बीकानेर से जोड़ने के प्रयास की बात कही | साथ ही रेल्वे प्लेटफोर्म पर एस्क्वेलेटर व लिफ्ट के नियमित वर्किंग की अनियमितता की समस्या की और ध्यान दिलाया | डॉ. एस.एन. हर्ष ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि सडकों का टूटा हुआ होना और यातायात व्यवस्था असुलभ होना, सुलभ शोचालयों की उचित देखभाल ना होना जैसी समस्याओं की और ध्यानाकर्षण करवाया | समिति के अनंतवीर जैन ने रेल फाटक, वाशिंग लाइन के विस्तार एवं रेल्वे के अंडरब्रिज के कार्यों सहित समिति द्वारा करवाए गये कार्यों की जानकारी प्रदान की | कार्यकारिणी सदस्य सुशील बंसल ने हवाई सेवाओं के विस्तार करवाने की आवश्यकता जताई ताकि देश विदेश में पढाई करने जाने वाले बीकानेर के बच्चों को सुविधा मिल सके | समिति के चोरूलाल सुथार ने बीकानेर जंक्शन का नाम महाराजा गंगासिंह जंक्शन रखने की बात कही | समिति के दिनेश मित्तल ने लालगढ़ प्लेटफोर्म नंबर 2 व 3 को चौड़ा व लंबा करने करने तथा लालगढ़ प्लेटफोर्म 1 से 2 व 3 तक लिफ्ट लगाने का सुझाव दिया | समिति के शिवनाम सिंह व राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि बीकानेर से अलीगढ़ तक सीधा रेल विस्तार हो | समिति के कमलकांत सोनी व रजिया सुल्ताना ने हवाई सेवा विस्तार एवं वंदे भारत ट्रेन की स्वीकृति पर प्रसन्नता जताई | डॉ. फारूख चौहान ने बीकानेर से अजमेर तथा उदयपुर से सीधे रेल सेवाओं के जुड़ाव की बात कही | इस अवसर पर यात्री सेवा समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया | सर्वसम्मती से डॉ. मोहम्मद फारूक चौहान को महासचिव, दिनेश मित्तल को सह-सचिव, इंदिरा मिश्रा को कोषाध्यक्ष, डॉ. बसन्ती हर्ष को महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, चोरुलाल सुथार को प्रचार प्रसार मंत्री, सुशील बंसल को संरक्षक मनोनीत किया गया व के के सोनी, राजेन्द्र कुमार गर्ग, भंवरलाल चांडक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया तथा जानकी नारायण श्रीमाली, डॉ. एस एन हर्ष, द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अजीतमल खजांची, अनन्तवीर जैन, शिवनाम सिंह, शक्तिनंदन भनोत, ब्रहमप्रकाश गुप्ता, रजिया सुल्ताना, मोहनलाल मारू, मेघनाथ सिंघल, भंवरलाल तंवर व विनोद गोयल के पदों को यथावत रखा गया है |