Trending Now












बीकानेर,बीकानेर की अनाज मंडी में मूंगफली की आवक ने नया रिकॉर्ड बनाया। मंडी में सवा लाख बोरी मूंगफली  पहुंची, जो दीपावली के बाद अब तक की सबसे ज्यादा आवक है। कच्ची आड़त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया के अनुसार, इस साल मूंगफली की बम्पर पैदावार हुई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में रोजाना आवक का आंकड़ा दो लाख बोरी तक पहुंचने की उम्मीद है। कच्ची आड़त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया ने बताया कि मंडी में मूंगफली की भारी आवक को देखते हुए सभी गेट खोल दिए गए हैं। अब किसान अपनी गाड़ी किसी भी गेट से मंडी के भीतर ला सकते हैं। मंडी प्रशासन और कच्ची आइत व्यापार संघ ने किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए मूंगफली की दो अलग-अलग बोली एक साथ चलाने की व्यवस्था की है, ताकि बोली प्रक्रिया में समय कम लगे और किसानों को जल्द भुगतान मिल सके।

अन्य राज्यों के खरीदारों की भागीदारी कच्ची आढ़त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष मोती लाल सेठिया ने बताया कि मूंगफली की बेहतर क्वालिटी और बम्पर पैदावार का फायदा उठाने के लिए दूसरे र ए दूसरे राज्यों के खरीदार भी बीकानेर मंडी का रुख कर रहे हैं। यह व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ावा दे रहा है। स्थानीय मंडी के कारोबारियों का मानना है कि आवक बढ़ने और अच्छे भाव मिलने से किसानों को इस साल काफी फायदा होगा।

कीमत और क्वालिटी का असर

मंगलवार को मूंगफली के भाव नीचे में 4600 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल और ऊपर में 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहे। इस बार बम्पर आवक और बेहतर गुणवत्ता के चलते किसानों को इस साल अच्छी कीमत मिलने की संभावना है। मंडी के कारोबारियों ने बताया कि मूंगफली की क्वालिटी इस साल बहुत बेहतर है, जिसके चलते बीकानेर की मूंगफली की मांग न केवल राजस्थान में बल्कि अन्य राज्यों में भी बढ़ रही है।

आने वाले दिनों का अनुमान व्यापार संघ और मंडी के जानकारों

का अनुमान है कि मूंगफली की रोजाना आवक अगले कुछ दिनों में दो लाख बोरी तक पहुंच सकती है। इससे मंडी में गतिविधियां तेज होंगी और खरीदारों की संख्या में भी इजाफा होगा। मूंगफली की बम्पर पैदावार और बाजार में बढ़ी मांग ने इस बार किसानों और व्यापारियों के लिए उत्साहजनक स्थिति पैदा की है। बीकानेर मंडी की सक्रियता और सुविधाओं ने इसे क्षेत्र की प्रमुख मंडियों में से एक बना दिया है।

Author