
बीकानेर,राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए जघन्य हत्याकांड ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठा दिए हैं। एक राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक नेता, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की बदमाशों द्वारा उनके घर में घुसकर सरेआम गोली मारकर हत्या किया जाना बेहद निंदनीय व अक्ष्यम्य अपराध है। इसकी कड़े शब्दों में जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हम दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों के प्रति शांत्वना होना प्रकट करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उन्हें कड़ी सजा की मांग करते हैं। ऐसे दुर्दांत अपराध फिर से घटित ना हो तथा बदमाश इस प्रकार के कृत्य की कल्पना भी ना कर सकें, यहीं नहीं, उनके मन में भय रहे। इस बाबत राजस्थान प्रदेश में नई सरकार के गठन में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर बाबा योगी श्री आदित्य नाथ जी की तरह अर्थात महंत योगी बाबा बालक नाथ जी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। ऐसे अपराधियों के खात्मे के लिए एनकाऊंटर कर दिया जाना चाहिए।