Trending Now


बीकानेर,राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए  जघन्य हत्याकांड ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठा दिए हैं। एक राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक नेता, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की बदमाशों द्वारा उनके घर में घुसकर सरेआम गोली मारकर हत्या किया जाना बेहद निंदनीय व अक्ष्यम्य अपराध है। इसकी  कड़े शब्दों में जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। हम दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों के प्रति शांत्वना होना प्रकट करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उन्हें कड़ी सजा की मांग करते हैं। ऐसे दुर्दांत अपराध फिर से घटित ना हो तथा बदमाश इस प्रकार के कृत्य की कल्पना भी ना कर सकें, यहीं नहीं, उनके मन में भय रहे। इस बाबत राजस्थान प्रदेश में नई सरकार के गठन में यूपी की तर्ज पर बुलडोजर बाबा योगी श्री आदित्य नाथ जी की तरह अर्थात महंत योगी बाबा बालक नाथ जी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। ऐसे अपराधियों के खात्मे के लिए एनकाऊंटर कर दिया जाना चाहिए।

इस बयान के साथ यह प्रबल मांग साधू संत समाज के सचिव महंत योगी विलास नाथ जी महाराज ने भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व से की है। मंगलवार शाम उन्होंने अपने बयान में कहा कि निश्चित रूप से आज देश भर में यूपी में विश्व स्तरीय ऐतिहासिक रूप से अपराध व अपराधों की शून्यता हो गई है, यही नहीं बड़े बड़े बाहुबली तक सलाखों के पीछे है। राजस्थान जैसे शांत प्रदेश में अपराध व अपराधियों के त्वरित निस्तारण के लिए कानून प्रक्रिया में सख्ती से पेश आने के लिए फायर ब्रांड संत एवं राजनेता बाबा बालक नाथ जी योगी को प्रदेश की मुखिया के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए, जो कि भविष्य के लिए अति शुभ फलदायक होगा। सुशासन, भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त तथा विकासशील राजस्थान की परिकल्पना बाबा बालक नाथ जी योगी के नेतृत्व में ही साकार रूप से देखी जा सकती है। योगी विलास नाथ जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह से भी मांग की है कि इस बार राजस्थान के हित में जिस प्रकार जनता जनार्दन ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है, उसी अनुरूप सुशासन एवं भयमुक्त राजस्थान के निर्माण में शीघ्र निर्णय कर बाबा बालक नाथ जी योगी को राजस्थान के सीएम पद की घोषणा व शपथ ग्रहण कराया जाना चाहिए।

Author