Trending Now




बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का 13वाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक 18 मई को वेटरनरी ऑडिटोरियम में मनाया जायेगा। प्रो. रक्षपाल सिंह, कुलपति, स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं प्रो. अमरिश एस. विद्यार्थी, कुलपति, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग करेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर तीनों संगठन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय की अन्य इकाईयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में प्रातः 9ः00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। विश्वविद्यालय के पशु अनुसंधान केन्द्रों पर पशुपालकों हेतु जैविक पशुपालन एवं देशी गौवंश हेतु संरक्षण जागरूगता अभियान चलाया जायेगा एवं पशुपालक गोष्ठीयों का आयोजन किया जायेगा। प्रसार शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित पशु विज्ञान केन्द्रों पर वैज्ञानिक पशुपालन हेतु पशुपालन संगोष्ठीयों का आयोजन किया जायेगा एवं पशु रोग निदान सेवाओं के तहत पशुओं में विभिन्न बीमारियों एवं संक्रमण की पहचान हेतु मल, मूत्र एवं रक्त जांच कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

विद्यार्थियों हेतु वाद-विवाद एवं लेख लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
विश्वविद्यालय के फाउंडेशन दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों हेतु “कोविड काल के उपरान्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अध्ययन एवं परीक्षा माध्यम” विषय पर सोमवार को वाद-विवाद एवं लेख लेखन प्रतियोगिता आयोजित कि गई। वाद-विवाद प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. देवीसिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया जिसमें तृतीय वर्ष की छात्रा राती जालुथेरिया प्रथम, तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता खण्डेलवाल द्वितीय एवं प्रथम वर्ष डेयरी साइंस एवं तकनीकी महाविद्यालय, बीकानेर के छात्र यश पंवार तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही विद्यार्थियों हेतु लेख लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। लेख लेखन प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. अशोक गोड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. की छात्रा राती जालुथेरिया प्रथम, शिवाली खण्डेलवाल द्वितीय तृतीय वर्ष की छात्रा अंकिता खण्डेलवाल तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता विद्यार्थियों को स्थापना दिवस कार्यक्रम पर पुरस्कृत किया जायेगा।

Author