
बीकानेर,मल्टी स्किल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सीईओ एवं एक्स प्रिंसिपल, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट किसानों, उद्यमियों, युवाओं सहित आम आदमी की आशाओं और अपेक्षाओं वाला बजट है । प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने बताया कि आयकर की स्लैब व दरों में परिवर्तन किए जाने से मध्यम एवं नौकरीपेशा वर्ग सहित सभी आयकरदाताओं को बड़ा फायदा होगा । इस बजट में किसानों के लिए कृषि व कृषि से संबंधित अन्य क्षेत्रों के संबंध में घोषणाएं करना एक सराहनीय कदम है । इसी प्रकार देश में एम एस एम ई क्षेत्र, स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने, मैन्यूफेक्चरिंग सैक्टर के लिए विभिन्न प्रोत्साहन आदि के प्रस्ताव उद्यमियों को राहत देने वाले हैं । बजट में टूरिज्म, टैक्सटाइल, लेदर, टॉयज, आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस आदि उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रस्ताव युवाओं के लिए रोजगार- स्वरोजगार उत्पन्न करने में सहायक होंगे ।
प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने कहा कि बजट में मेडीकल शिक्षा की सीटें बढ़ाना, रिसर्च फेलोशिप देना, एआई एक्सीलेंस सेंटर खोलना, निजी निवेश बढ़ाने व डिजिटल शिक्षण संवर्द्धन के प्रयास करना, आदि की घोषणाओं को धरातल पर लागू करने से युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सकते हैं । इसके साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर स्रोत पर आयकर कटौती-टीडीएस की सीमा एक लाख रुपए तक बढ़ाना, गंभीर बीमारियों की दवाएं ड्यूटी फ्री करना, सरकारी विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना आदि स्वागत योग्य है । किंतु इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा सौ प्रतिशत करना निराशाजनक है ।