Trending Now




बीकानेर,वैसे तो बजट में कई तरह को घोषणाएं की गई हैं किन्तु मुझे मुख्य रूप से टूरिज्म, हेल्थ और एजुकेशन से संबंधित घोषणाओं ने अधिक आकृष्ट किया और उसमें भी सबसे अधिक मेरा ध्यान आकृष्ट हुआ है टूरिज्म तथा हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टर को इंडस्ट्री में तब्दील करने वाले विचार पर क्योंकि राजस्थान का टूरिज्म वैसे भी विदेशों तक ख्याति प्राप्त है किंतु इसे इंडस्ट्री के रूप में तब्दील करने से यह न केवल राज्य की आमदनी ही बढ़ाएगा बल्कि इससे जुड़े हुए कई और सेक्टर्स भी आबाद होंगे जैसे कि इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर हुआ, हैंडीक्राफ्ट से जुड़े हुए छोटे उद्योग हुए, राजस्थान के व्यंजनों से जुड़ा रेवेन्यू हुआ और उसके साथ ही रोड नेटवर्क का डेवलपमेंट आदि आने वाले सालों में राज्य के विकास को नवीन आयाम देने में सक्षम होगा।

पीयूष शंगारी
फ़ाउंडर और बिज़नेस हेड
पी एस इन्वेस्ट्मेंट्स

Author