Trending Now

 

बीकानेर,लोजपा (आर) के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने देश के आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता के साथ हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। खास बात यह है कि टैक्स में मध्यम वर्ग को भी राहत दी गई है। आम बजट से रोजगार, आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।  बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ावा देने संबंधी प्रावधान रखे गए हैं,जिससे राजस्थान के विकास को संबल मिलेगा। गृह और रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है जो निश्चित रूप से सराहनीय योग्य है। बजट में हर वर्ग को राहत दी गई है,आयकर में सुधार का यह बजट विकसित भारत की संकल्पना की ओर ले जाना वाला बजट है। इससे देश आर्थिक तरक्की की ओर बढ़ेगा।

Author