बीकानेर,आज राजस्थान विधानसभा में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री और वितमंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट निश्चित रूप से आम आदमी किसान,युवा,कर्मचारी,पत्रकार,सफाई कर्मचारी, महिलाए, छात्राएं,पुलिस कर्मचारियों गरीब कल्याणकारी बजट पेस किया।
लगभग सभी योजनाओं का लाभ बीकानेर को मिलने वाला है। ग्रीन एक्स प्रेस वे,प्रत्येक विधान सभा पर पांच नए आंगन बाड़ी केंद्र खुलेंगे इस से गरीब बच्चो को पढ़ने के नए अवसर के साथ साथ दूध भी मिलेगा इससे देश के भविष्य निर्माता हस्ट पूस्ट होंगे। सफाई कर्मचारियों को निम्न दरों पर ऋण मिलेगा।ईडब्ल्यूएस में सस्ती दरों पर ऋण मिलेगा,शहरी आवास में 25000 का अतिरिक्त लाभ करीब के घर के सपने को साकार करेगा। आरजीएचएस में सास ससुर को भी शामिल करने के प्रावधान से परिवारों को जोड़ने का सुअवसर मिलेगा जिन परिवार में बहुवे नोकरी करती है उनके साथ सास ससुर को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विकास के माध्यम से उच्च शिक्षा में बीकानेर को पंख लगेंगे। पुलिस विभाग में 5500 भारतीयों से कानून व्यवस्था मजबूत होगी अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा