बीकानेर !वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश बजट कारपोरेट घरानों के मुनाफों को बढाने और सार्वजनिक क्षेत्र के साथ ही देश के प्राकृतिक संसाधनों को उनके हाथों में और तेजी से पहुंचाने वाला बजट है। इसलिए यह बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों को समर्पित बजट है। उक्त बात मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी बीकानेर के नगर सचिव एडवोकेट बजरंग छींपा ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही हैं।
बजरंग छींपा ने कहा कि इसमें मध्यम वर्ग को भलें ही आयकर मे छूट दी गई है लेकिन महंगाई को बेलगाम कर, नौकरियों के अवसरों को सिकोड़ कर वह भी उससे छीन लिया जाएगा। सरकारी विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों को भरने की बात न करना सरकार की नीयत को साफ कर देता है कि वह रोजगार के नाम पर ताली ही पीट सकती है। माकपा नेता ने कहा कि किसानों की मांगों को न सिर्फ इस बजट में शामिल नहीं किया गया है बल्कि ऐसा लगता है कि जैसे किसानों और ग्रामीण जनता से दुश्मनी निकाली गई है। यह बजट किसान मजदूर विरोधी आम जन विरोधी बजट है।