
बीकानेर,लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने राजस्थान के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वित्तमंत्री दीया कुमारी की दूरदृष्टिता के इस बजट से प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। मुगल ने कहाकि बजट में स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में करीब 9 हजार नए पद भी सृजित करने,शहरों में ड्रेनेज, जल सरंक्षण, जन सुविधाओं और कम आय वाले वर्ग के लोगों के लिए मकान और बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए 1300 करोड़ रुपए खर्च करने तथाशहरी क्षेत्र में वाई फाई के साथ लाइब्रेरी और को-वर्किंग स्पेस बनाने की घोषणा सराहनीय है। इसके अलावा खनन पट्टाधारी और क्यारी लाईसेंस धारकों को लाईसेंस की बढ़ी हुई अवधि के देय प्रीमियम की राशि किश्तों में जमा कराने का प्रावधान तथा राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स के माध्यम से बजरी खनन कराये जाने की घोषणा भी सराहनीय है। इसके अलावा खनन को बढ़ावा देने के लिये प्राइवेट सैक्टर को प्रोत्साहित किये जाने से प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।