बीकानेर/रोहतक, हरियाणा स्थित महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक के स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में 04 से 08 जुलाई 2022 तक आयोजित आल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्वानकिडो चैम्पियनशिप 2021-22 में बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु के एमबीए के छात्र धनंजय सारस्वत ने नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
क्वानकिडो फैडरेशन ओफ इंडिया के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने बताया कि एसोसिएशन ओफ इंडियन युनिवर्सिटी (एआइयु) के खेल केलेंडर के अनुसार महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी रोहतक द्वारा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर की 32 युनिवर्सिटी की मैन-वूमेन टीम ने क्वानकिडो की इंडीविजुअल फाइट, ग्रुप फाइट, इंडीविजुअल क्वांस, मिक्स पेयर क्वांस तथा टीम क्वांस के इवेंट्स में भाग लिया।
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रामपुरिया जैन कालेज के व्यवसाय प्रबंधन स्नातकोत्तर के छात्र धनंजय सारस्वत ने बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु की ओर से भाग लेते हुए इंडीविजुअल क्वांस मेल केटेगरी में नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया। धनंजय के नेशनल सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर बीजेएस रामपुरिया जैन कालेज के प्राचार्य पंकज जैन, मुकेश जोशी, विनीत माथुर, क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत ने धनंजय की रजत उपलब्धी पर प्रसन्नता जताई तथा बीकानेर टेक्निकल युनिवर्सिटी बीटीयु के वीसी प्रोफेसर अम्बरीश शरण विद्यार्थी, रजिस्ट्रार भैरुं रतन छंगाणी, विधार्थी कल्याण डीन नरपत सिंह शेखावत, अंकुर गोस्वामी तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी कोच शोभा सारस्वत का आभार व्यक्त किया।