बीकानेर,भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा आज रासीसर में अपनी नई सेवा पी डी ओ (पब्लिक डेटा ऑफिस) का शुभारंभ राजस्थान के मुख्य महाप्रबंधक श्री संदीप गोविल के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन किया गया । इस अवसर पर बीकानेर के महाप्रबंधक (व्यावसायिक क्षेत्र ) श्री एन. राम , महाप्रबन्धक(प्रचालन) श्री ओ पी खत्री , उप महाप्रबंधक (प्रशासन ) श्री बृजेश कटारिया ,रासीसर सरपंच प्रतिनिधि श्री उदाराम चौहान, पी डी ओ रिटेलर श्री कैलाश चौहान, उप मंडल अभियंता मार्केटिंग श्री मनोज चौहान , उप मंडल अभियंता विनोद स्वामी सहित बीएसएनएल के सभी अधिकारी व कर्मचारी ऑनलाइन उपस्थित रहे । मुख्य महाप्रबंधक ने राजस्थान में सबसे पहले बीकानेर जिले में ये सेवा शुरू करने के लिए बीएसएनएल बीकानेर टीम व रासीसर ग्राम वासियों को बधाई दी । महाप्रबंधक(व्यावसायिक क्षेत्र ) बीकानेर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री की पीएम वाणी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में वाई फाई हॉटस्पॉट से हाई स्पीड डेटा की सुविधा से ग्रामीण इलाकों में संचार सेवा का विस्तार करना है जिसमें कोई भी उपभोक्ता साठ सत्तर मीटर के दायरे में सस्ती दरों पर रिचार्ज कूपन ख़रीद कर वाई फाई सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
महाप्रबन्धक प्रचालन के अनुसार 9 रुपये से लेकर 69 रुपये तक के रिचार्ज कूपन पी डी ओ रिटेलर से खरीद कर कोई भी 50 एमबीपीएस तक कि स्पीड से इंटरनेट की सुविधा का लाभ उठा सकता है । रासीसर सरपंच ने भी बीएसएनएल अधिकारियों का राजस्थान में सबसे पहले रासीसर में ये सुविधा शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया ।