बीकानेर,बीएसएनएल अधिकारियों के संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रव्यापी आहवान के तहत आंदोलन के दूसरे चरण मे आज बीकानेर मे भी संचार अधिकारीयों की तीन दिवसीय भूख हडताल आरम्भ हुई जिसमे अधिकारी पब्लिक पार्क स्ािित बीकानेर महाप्रबन्धक व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट भूख हडताल पर बैठे।यह भूख हड़ताल निम्न मांगो को लेकर की जा रही है1-01.07.2018 से समयबद्व कार्यात्मक पदोननति नीति तथा 2017 से के माध्यम से सभी कार्यकारी को पदोननति
2-पुनरर्चना आदेषो को वापस लेवे
3-एसडीई के लिउ पांच साल व सहायक महाप्रबन्धक के लिए पदोननति के लिए आठ साल के ठहराव का मापदण्द बनाये
4-ई2 व ई 3 वेतनमान लागू करे
5-जेटीओ/जेएओ पद के उपर कोई प्रविष्टिी नही
6-फास्ट टैªक प्रमोषन मैकेनिज्म लागू करे
7-नियमो मे ढील देते हुए सभी उपमहाप्रबन्ध पदो पर नियमित उपमहाप्रबन्धक की पदोन्नति की जावे
8-कोई लूकआफटर नही केवल नियमित प्रमोषन
आज भूख हडताल के पहले दिन एसएनईए के पदेषाध्यक्ष महेष व्यास,एसएनईए के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र खत्री, उपाध्यक्ष अभिषेक पुष्करणा,एसएनईए के संगठन सचिव गिरीराज व्यास, धनष्याम तथा एआईजीईटीओए की तरफ से जिला सचिव मदन पुरी, राकेष पायल,विनोद स्वामी, विरेन्द्र गोठवाल,लखपत सांखला आदि भूख हडताल पर बैठे।
भोजनावकस मे अन्य अधिकारियों ने भूख हडताल पर बैठे अधिकारियों की मांगो का समर्थन किया तथा सरकार विरोधी नारे लगाये।भूख हडताल कल भी जारी रहेगी।
महेष व्यास
प्रदेष अध्यक्ष