Trending Now

बीकानेर,सरकारी कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड , बीकानेर कार्यालय को हिन्दी मे कार्य करने हेतु संसदीय राजभाषा समिति द्वारा जैसलमेर मे आयोजित कार्यकम मे सम्मानित किया गया।

यह जानकारी देते हुए बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक  ओ.पी खत्री ने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति की तीन समितिया बनी हुई, जिसके अध्यक्ष केन्द्रीय गृहमंत्री होते है समिति मे 10 सदस्य लोकसभा व राज्यसभा के सासंदगण होते है जो कि देशभर मे केन्द्र सरकार के कार्यालयो का हिन्दी मे किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण करती है कि कितना प्रतिशत कार्य हिन्दी मे किया जा रहा है, ऐसा ही निरीक्षण संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा दिनांक 21 व 22 जनवरी 2026 को राजस्थान मे स्थित केन्द्र सरकार के 24 कार्यालयो का जैसलमेर मे किया गया।

महाप्रबन्धक ओ.पी खत्री ने बताया कि इस समिति के उपाध्यक्ष  सांसद सदस्य भर्तृहरि महताब, संयोजक उज्जवल रम्मण, समिति सदस्य सांसद शंकर लालवाणी, सांसद सुमेर सिंह सौलंकी, सांसद महाराजा संजाओबा लंेशबा, सांसद डाॅ अनिल सुखदेवराव, सांसद हरिभाई पटेल, सांसद कुलदीप इंदौरा, सांसद तंगेला उदय एवं सांसद जियाउर रहमान समिति सदस्यो मे शामिल है।

समिति सदस्यो ने बीएसएनएल बीकानेर कार्यालय का हिन्दी मे किए जा रहे कार्यो का गहनता से निरीक्षण किया एवं हिन्दी मे किए जा रहे कार्यो के प्रति संतुष्ट होने पर बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र के महाप्रबन्धक श्री ओ.पी खत्री को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

खत्री ने बताया कि इस अवसर पर दूरसंचार विभाग, नयी दिल्ली के ’उप महानिदेशक संजीव गुप्ता, उपनिदेशक कमल स्वरुप, बीएसएनएल मुख्यालय नयी दिल्ली से शम्भू प्रसाद, प्रधान महाप्रबन्धक, राजभाषा अधिकारी पवन सिंह, परिमण्डल कार्यालय जयपुर से महाप्रबन्धक रविन्द्र जाखड, राजभाषा अधिकारी डाॅ सीमा गुप्ता, सहायक महाप्रबन्धक मुकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।

Author