Trending Now




खाजूवाला खाजूवाला स्थित बीएसएफ ग्राउंड में हाल ही में बने रिट्रीट सेरिमनी ग्राउंड व परेड ग्राउंड का निरीक्षण गुरुवार को बीकानेर रेंज उप महानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। इस मौके पर बीएसएफ 114 वी वाहिनी कमांडेंट हेमंत यादव सहित बीएसएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।

डीआइजी राठौड़ ने कहा कि बीकानेर सेक्टर के 50 साल पूरे हो गए है। पहले श्रीगंगानगर बीकानेर सेक्टर में आता था, लेकिन अब श्रीगंगानगर अलग हो गया है।11 मई 1972 में बीकानेर सेक्टर बना था। इसको लेकर बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन मनाया गया है। वही सीमा दर्शन प्रोग्राम के तहत बीएसएफ ने कुछ बॉर्डर को लोगों के लिए खुला है, जिसके अंदर सांच में म्यूजियम बनाया गया है। इसी के साथ ही बीएसएफ 114 वी वाहिनी के कुछ पोस्ट है तथा 127 वी वाहिनी की कुछ पोस्टो को भी सीमा दर्शन के लिए खोली गई है।जिसके तहत निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार अटारी व वाघा बॉर्डर में रिट्रीट परेड होती है। उसी पर खाजूवाला में भी रिट्रीट परेड करने का निर्णय लिया। जिसके तहत खाजूवाला में गुरुवार को रिट्रीट परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया। यहा परेड ग्राउंड बनकर तैयार हो चुका है, बीएसएफ 114 वी वाहिनी कमान्डेंट हेमंत यादव के नेतृत्व में रिहर्सल भी चल रही है। खाजूवाला में रिट्रीट परेड का विधिवत शुभारंभ जून माह के अंतिम सप्ताह तक होने क

खाजूवाला में गुरुवार को परेड देखने के लिए डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कमान्डेंट हेमंत यादव, द्वितीय कमान अधिकारी बाबूलाल यादव व अरुण ध्यानी, डिप्टी कमान्डेंट प्रताप भानु भाखर, अजयवीर, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, विनोद बड़सरा सहित अधीनस्थ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Author