Trending Now












बीकानेर ,गणतंत्र दिवस पर डॉ. कर्णी सिंह स्टेडियम में ऊंटों पर बीएसएफ जवानों का हैरतअंगेज कारनामा समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगा। ऊंट परेड और बैंड शो भी किया जाएगा। बल के जवान कई दिनों से इसकी तैयारी कर रहे हैं।

26 जनवरी को डॉ. एनसीसी प्रथम राज आरएंडवी कैडेट कर्णी सिंह स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह में हॉर्स शो करेंगे। इसके साथ ही बीएसएफ के जवान ऊंटों पर भी हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। कैमल परेड भी होगी।

बीएसएफ में इस बार बड़ी संख्या में ऊंट आए हैं। हाल ही में डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने सात नए ऊंट खरीदे हैं, जिन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. इनमें से प्रशिक्षित ऊंट प्रदर्शन में भाग लेंगे। इसके साथ ही 77 और ऊंट खरीदने की तैयारी की जा रही है। यहां बता दें हमेशा की तरह इस बार भी 40 ऊंट बीएसएफ के बीकानेर से दिल्ली और 60 ऊंट जोधपुर से भेजे गए हैं. गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर परेड में 100 ऊंट भाग लेंगे। पुरुष जवानों के साथ बीएसएफ की महिला जवान भी होंगी।

गणतंत्र दिवस पर बीएसएफ के जवान ऊंटों पर भी करतब दिखाएंगे। फाइनल रिहर्सल मंगलवार को होगी। बीएसएफ को तैयार रहने को कहा गया है।

Author