
बीकानेर,सरहद की सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले बीएसएफ के जवानों ने आजादी के अमृत महोत्सव को ओर यादगार बनाने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस से पूर्व बुधवार को रैली निकाली। रैली में ऊंट,साइकिल,मोटरसाइकिल व चौपहिया वाहन शामिल हुए। रैली को समाजसेवी कन्हैयाला कल्ला,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के दीपक पारीक,बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय एकता,साम्प्रदायिक सदभाव का संदेश देते हुए बीकानेर से यह रैली देशनोक पहुंची। जहां शस्त्र प्रदर्शन भी किया गया। रास्ते भर बीएसएफ के जवानों का आमजन ने भारत माता के जयकारों के साथ स्वागत किया