
बीकानेर,भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी संख्या में हिरण है। ये हिरण कई बार फैंसिंग तक पहुंच जाते हैं। कभी सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच जाते हैं और कभी फैंसिंग में फंस कर जान दे देते हैं। भारतीय सीमा की सुरक्षा में डटे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ऐसे ही एक हिरण को बचाकर अनूठा उदाहरण पेश किया। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बीएसएफ के जवान फैंसिंग में फंसे एक हिरण को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उसके सींग फैंसिंग के तार में फंस गए थे। वो इधर से उधर भागने की कोशिश करता रहा लेकिन फैंसिंग में फंसे सींग बाहर नहीं निकल पाए। उल्टा और ज्यादा उलझ गए। यहीं पर गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने जब इस हिरण को देखा तो अपना रायफल किनारे रखकर फैंसिंग के तारों को काट दिया। काफी देर तडफ़ड़ा रहे हिरण के पीछे के दोनों पैर पकड़ने के बाद पहले उसे सहलाया गया। विश्वास में आने के बाद वो शांत हो गया। फिर फैंसिंग के तार काटकर सींग को मुक्त किया। इसके बाद हिरण को फिर से जंगल की ओर छोड़ दिया गया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने कहा है कि हम सीमा पर देश की रक्षा करने के साथ ही वन्य जीवों की रक्षा भी करते हैं। जवानों ने इंसानियत के धर्म का पालन करते हुए हिरण को बचाया और जंगल में छोड़ दिया।