बीकानेर,इंटरनेशनल बॉर्डर देखने के लिए जैसलमेर के तनोट और श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोट के बाद बीकानेर का सांचू पोस्ट तैयार हो गया है पाकिस्तान से सटी राजस्थान की पश्चिमी सीमा पर बीकानेर मे बीएसएफ की सांचू पोस्ट अब टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है दरअसल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को बीकानेर बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा मंडल कार्यालय मे झंडा रोहण किया गया था इस खुशी के मौके पर डीआईजी ने बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को सांचू पोस्ट का भ्रमण करने के लिए कहा आज दिनांक 17 अगस्त 2023 को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतत्व मे व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यो को बस द्वारा सांचू बॉर्डर का भ्रमण करवाया
बीकानेर व्यापार उधोग मंडल कार्यलय मॉर्डन मार्केट से सुबह 8: बजे बस द्वारा सांचू पोस्ट के लिए रवाना हुए जो दोपहर मे
12: 30 बजे सांचू बॉर्डर उतरे
सांचू पोस्ट पर छोटा वार म्यूजियम बना हुआ है जहां
भारत-पाक के बीच 1965 और 1971 मे हुए युद्ध का वृतांत पत्थर पर गढ़ा गया है एक बड़ा हॉल भी बनाया
हुआ है जिसमें युद्ध की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाती है
सांचू से फेंसिंग मात्र दो किमी दूर है वहां व्यू पॉइंट बनाया गया है इस पर वॉच टावर है जहां बीएसएफ के जवान तैनात रहते है वीवर पॉइंट कांच का है पर्यटक वहां बैठ कर बायनोक्यूलर से बॉर्डर देखते है वहा से भारत-पाक सीमा रेखा (जीरो लाइन) नजर आती है
बीएसएफ और राजस्थान टूरिज्म ने हिंदूमलकोट चौकी को आदर्श चौकी का दर्जा देकर विकसित कर रखा है पर्यटकों को पाकिस्तानी क्षेत्र की झलक दिखाने के लिए विशेष तौर पर प्लेटफार्म बनाया गया है
भारत-पाक के बीच 1965 और 1971 का युद्ध इसी पोस्ट पर लड़ा गया था। 1965 युद्ध से पहले बीकानेर जिले के बॉर्डर बेल्ट में सांचू सबसे बड़ा गांव था। थर्ड आरएसी की चौकियां 25 किमी पीछे बरसलपुर-रणजीतपुरा गांव में तैनात थी 1965 युद्ध के दौरान पाक सेना ने सांचू पर कब्जा कर लिया तब 3 आरएसी और 13 ग्रेनेडियर के जवानों ने मिलकर चौकी फतह की थी 1971 के युद्ध में सांचू पोस्ट से ही भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की रनिहाल, बीजनोठ और रुकनपुर पोस्ट कैप्चर की थी
आज बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल से अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित उपाध्यक्ष ईश्वरचंद बोथरा
अनिल सोनी (झूमर सा) हेतराम गौड़ महावीर सिंह चारण कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी दिलीप मोंगा गोविंद सिंह कच्छावा सचिन भाटिया सुशील शर्मा सतीश पुरोहित राजेश चांवला रामसिंह सांखला मोहमद रफीक सुरेंद्र यादव नरेश राजपुरोहित ने सांचू बोर्डर का भ्रमण किया