श्रीगंगानगर ( रावला )। श्रीगंगानगर जिले के रावला इलाके में शनिवार को बीएसएफ ने भारतीय सीमा में प्रवेश करते एक पाक घुसपैठिया को पकड़ा। यह घुसपैठिया पाकिस्तान के बहावलनगर का रहने वाला है। शनिवार रात युवक के मिलने के बाद उसे पुश बैक करने का प्रयास किया गया, लेकिन पाक रेंजर्स ने उसे लेने से इनकार कर दिया। इस पर सोमवार को उसे रावला थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में बीएसएफ की बीओपी के सूबेदार सागरमल पूनिया ने रावला थाने में मामला दर्ज करवाया।
ललकारने पर भी नहीं रुका घुसपैठिया
अनूपगढ़ डीएसपी जयदेव सिहाग और सूबेदार सागरमल पूनिया ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे पाक घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसा तो बीएसएफ के गश्ती दल ने उसे ललकारा। इसके बावजूद युवक नहीं रुका और सीमा में अंदर तक घुस आया। इस पर बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया और उससे सीमा से अंदर तक घुस आने के बारे में पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुद के बारे में कुछ जानकारी दी।
बहावलनगर का रहने वाला है घुसपैठिया
घुसपैठिया पाकिस्तान में बहावलनगर का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम उर्फ मुश्ताक अहमद उर्फ अख्तर अली बताया है। उसकी उम्र 28 साल है। पकड़े जाने के बाद बीएसएफ ने तलाशी ली तो उसके पास कोई भी चीज बरामद नहीं हुई। इस पर उसे पुशबैक करने का फैसला किया गया, लेकिन पाक रेंजर्स ने उसे लेने से इनकार कर दिया। सोमवार को बीएसएफ ने रावला थाने में घुसपैठिए के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर पुलिस को सौंप दिया है। डीएसपी सिहाग ने बताया कि घुसपैठिए से देश की सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेंगी।