
जोधपुर। पुलिस थाना क्षेत्र के चौरडिय़ा गांव में मामूली सी बात को लेकर दो भाई आपस में उलझ गए। मामला इतना बढ़ा कि आवेश में आकर छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर लाठी से वार कर दिया। वह नीचे गिरा तो मुंह और सिर पर फिर से वार किए। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना अधिकारी राजेश कुमार विश्नोई ने बताया कि चुतरसिंह पुत्र मोडसिंह राजपूत निवासी चौरडिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 23 नवंबर की शाम को मेरे छोटे भाई पेपसिंह 26 व कल्याणसिंह 23 वर्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। कल्याणसिंह ने आवेश में आकर पेंपसिंह के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। देचू पुलिस ने शव परिजनों को सौंपकर आरोपी कल्याणसिंह को हिरासत में ले लिया है। मृतक पेंपसिंह दक्षिण भारत में काम करने गया हुआ था। एक दिन पहले ही गांव लौटा था। आरोपी आदतन शराबी बताया जा रहा है। संभवतया शराब पीने के बाद झगड़ा शुरू हुआ।