बीकानेर,देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानन्द पारीक के नेतृत्व में स्थानीय सर्किट हाऊस में खादी एवं ग्रामोद्योग के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार का माल्या अर्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया, इस अवसर पर देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष नित्यानन्द पारीक राजस्थान कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव, नरसिंह दास व्यास ( नरसिंह महाराज), राजीव गांधी विचारमंच के जिलाध्यक्ष रूपाराम चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ व महिला नेत्री हबीबा चौधरी युवा कांग्रेस के निरज खान समेजा, राजीव गांधी विचारमंच के जिला मंत्री हंसराज बिश्नोई एवं सरदार बाग सिंह, बिशनाराम गोदारा आदि अनेक लोगों ने स्वागत किया। पारीक ने खादी अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा जी से खादी व ग्रामोद्योग से जुडी विभिन्न समस्यों के सन्दर्भ में उनसे विस्तार से चर्चा की व खादी को बढावा देने के लिये बीकानेर में सभी खादी संस्थाओं द्वारा समय – समय पर इसके प्रचार-प्रसार के लिये खादी के विचारों को जन-जन से जोड़ने के लिये उनको सुझाव प्रेषित किये, पारीक ने कहा कि रानी बाजार स्थित ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान में विगत कई वर्षो से संगठन की हालत बेहाल स्थिति में है । उसमें लगे कर्मचारियों को निश्चित समय पर मासिक T भुगतान भी संस्था समय पर नहीं कर पा रही है और स्व. मूलचन्द पारीक पूर्व मंत्री के निधन के बाद ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान निरन्तर घाटे के स्थिति में है इसके कई लोगों को जोड़ दिया गया जिनका खादी से कोई लेना-देना नहीं है, इससे संस्था का हाल बेहाल है। संस्थान के कर्मचारियों को निश्चित समय पर वेतन भी संस्थान नहीं दे पा रही है, दो-दो साल तक ऑडिट नहीं हो पाती है। इस
सन्दर्भ में उनसे शीघ्र संस्थान के मुद्दों व उसके समस्याओं के उसके निस्तारण की मांग की।
कल दिनांक 03.08.2022 वार बुधवार को स्थानीय जस्सूसर गेट स्थित स्वतंत्रता सेनानी व ऊनी खादी संस्थान के सचिव रहे स्वर्गीय श्री मूलचन्द जी पारीक मूर्ति सर्किल पर सायं 5:30 बजे खादी अध्यक्ष बृजकिशोर जी शर्मा मूर्ति पर मालय अर्पण कर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। यह जानकारी देते हुए मूलचन्द पारीके समृति संस्थान के अध्यक्ष नित्यानन्द पारीक ने बताया कि इस अवसर पर तमाम खादी से जुडे कर्मचारी व तमाम कांग्रेस जन पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे। संस्थान के सचिव नरसिंह दास व्यास ( नरसिंह महाराज) ने सभी से आहवान किया है कि वे सांय 5:30 बजे समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनावे ।