
बीकानेर,केंद्रीय कारागार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है यह वीडियो किसी आम जगह का नहीं बल्कि जेल की चारदीवारी के भीतर का है,जहां मोबाइल तक ले जाना सख्त मना है।वायरल वीडियो में हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी राममेहर जेल के दर्शन करवा रहा है। वीडियो सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बीछवाल थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि वीडियो में जो शख्स दिख रहा है,वह हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा बंदी राममेहर उर्फ धोलू जाट है,जो हांसी की पुरिया ढाणी का रहने वाला है।आरोपी वर्ष 2015 में हत्या के मामले में चूरू जेल में बंद हुआ था।29 नवंबर 2018 से 9 जनवरी 2020 तक बीकानेर केंद्रीय कारागार में रहा। धोलू जाट जमानत पर छूटने के बाद गंगानगर और चित्तौड़गढ़ जेलों में भी रहा।।यानी जिस बंदी ने जेल में बैठकर वीडियो बनाया था,वह अब जेल से बाहर है। इस वायरल वीडियो के बारे में जब हमने एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवारी से बात की उन्होंने बताया कि यह मामला मामला 2020 का है और अभी आरोपी ने धोलू जाट हरियाणा के नाम से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है वीडियो अपलोड होते ही हमारी साइबर टीम ने जांच करके इस पर बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है यह वीडियो कब क्रिएट हुआ और कौन इसको अपलोड कर रहा है इसकी अभी गहनता से जांच हो रही है कौन इसको अपलोड कर रहा है इसकी जांच हो रही है वीडियो देखने से बीकानेर के जेल के अंदर का वीडियो लग रहा है और आरोपी ने बीकानेर जेल दर्शन के नाम से अपलोड किया गया है जो लग रहा है।