Trending Now












बीकानेर,भामाशाहों के धन का सद्पयोग हो तथा वास्तविक जरुरतमंद को सेवा का लाभ अवश्य मिले। उक्त विचार सभापति श्यामसुंदर सोनी ने उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की कार्यसमिति बैठक में व्यक्त किए। सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि सोशल इकॉनोमी डाटा पर वर्क होना जरुरी है तथा सर्वसमाज को लाभ मिले ऐसे संगठन के प्रयास रहने चाहिए। उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि गणेशम् रिसोर्ट में दोपहर में प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में पूरे देश से माहेश्वरी समाज राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रसिद्ध उद्यमियों सहित लगभग 900 से अधिक प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। अनेक प्रांतों से आए माहेश्वरी बंधुओं ने बीकानेरियत को जाना तथा स्वागत से अभिभूत हुए। प्रदेश मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि लगभग 55 वर्षों बाद इतने बड़े वृहद आयोजन का अवसर बीकानेर को मिला। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश करनाणी व शहर अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा चांदनी लाहोटी ने महेश वंदना व वंदे मातरम् से किया तथा स्वागत उद्बोधन शशिमोहन मूंधड़ा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मूंधड़ा व मनीष डागा ने किया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीकानेर औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। यहां गैस पाइप लाइन, फूड पार्क जैसी अनेक व्यवस्थाएं प्रारंभ हो रही हैं। अपनी मातृभूमि के विकास के भी कार्य हो। पचीसिया ने कहा कि बीकानेर में माहेश्वरी समाज सेवा की मिसाल हैं। पीबीएम अस्पताल में 5 रुपए में भोजन, धर्मशालाओं, जल मंदिर सहित अनेक सेवा कार्य माहेश्वरी बन्धुओं द्वारा निरन्तर करवाए जा रहे हैं।

संगठन मंत्री बलदेव मूंधड़ा व कोषाध्यक्ष महेश दम्मानी ने बताया कि बैठक में सामाजिक एकजुटता, संगठन द्वारा समाज व सर्वसमाज हेतु सेवा के प्रकल्प, उच्च शिक्षा, समाज की रीतियों व नीतियों पर मंथन हुआ। शहरमंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दामोदरप्रसाद झंवर, बजरंगलाल सारड़ा ने भी उद्बोधन दिया तथा संयुक्त मंत्री कैलाश सोनी, अ.भा माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष राजकुमार काल्या, संगठन मंत्री अजय काबरा, महामंत्री संदीप काबरा, पूर्व सभापति रामपाल सोनी, अर्थमंत्री आरएल काबरा, महामंत्री आशीष जाखेटिया, संयुक्त मंत्री उत्तरांचल विनीत केला, संयुक्त मंत्री पूर्वांचल श्यामसुंदर राठी, पूर्वांचल उपसभापति कैलाश काबरा, उपसभापति उत्तरांचल अशोक सोमानी, महामंत्री कार्यालय मंत्री नारायण राठी, सभापति कार्यालय मंत्री महेश असावा, दक्षिणांचल उपसभापति अशोक बंग, मध्यांचल उपसभापति त्रिभुवन प्रसाद काबरा, मध्यांचल संयुक्त मंत्री विजय राठी मंचासीन रहे।

Author