Trending Now












बीकानेर/दिल्ली, समाज में होनहार प्रतिभाओं को अवसर देने की बात सभी संस्थाएं करती है लेकिन भारतीय प्रजापति हिरोज आर्गेनाइजेशन बीपीएचओ ने हमेशा धरातल पर काम किया है उसी का अनुसरण करते हुए समाज की आर्थिक दृष्टि से कमजोर दो होनहार बालिकाओं का यूपीएससी की तैयारी के लिए आज दिल्ली की दृष्टि कोचिंग संस्था में प्रवेश दिलाकर सामाजिक सरोकार का परिचय दिया है हीरोज के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि विजय नगर अनूपगढ़ 22 जीबी की रहने वाली पूजा टाक,और 27 जीबी की रहने वाली पायल टाक दोनो बालिकाएं पढ़ाई में अत्यंत होसियार है किंतु उनका परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण वो आगे की पढ़ाई जारी नही कर पा रही थी कर पा रही थी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन बीपीएचओ का नाम सुना और बीपीएचओ के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय संस्थापक श्री सत्यनारायण प्रजापति, एडवोकेट अशोक प्रजापत, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक,मोहन निंबीवाल आदि से संपर्क कर सहायता की बात कही। सत्य नारायण प्रजापति ने दोनों के हौसले और हिम्मत को देखते हुए हीरोज ने उन दोनों बच्चों को गोद लेकर आगे यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेजने का फैसला किया हीरोज के राष्ट्रीय संस्थापक और उच्च अधिकार समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि बच्चियों के संपर्क करने पर दोनों में आगे बढ़ाने की इच्छा जाहिर की तब हीरोज ने निर्णय लिया और सब के सहयोग की मांग की तो सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया उक्त दोनों बच्चियों को दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर में प्रवेश दिलाया साथ उनके पूरे वर्ष भर के लिए रहने के लिए हॉस्टल और खाने-पीने की व्यवस्थाओं के साथ एड्रेस और अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध भी किया गया है।
प्रदेश मुख्य महासचिव विजय लखेसर ने बताया की
दृष्टि में प्रवेश करवाने से पहले हीरोज के सभी पदाधिकारी और बालिकाएं केंद्रीय कानून न्याय एवं विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की निवास पहुंचे जहां बालिकाओं को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उनकी पत्नी पाना देवी ने स्वागत कर आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री जी द्वारा लिखी गई बुक्स “एक सफर हम सफर के साथ” और अर्जुन मेघवाल की धर्मपत्नी पाना देवी ने अपने हस्त निर्मित मोतियों के स्वास्तिक बालिकाओं को भेंट किए। तथा बीपीएचओ के कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की
सहयोग करने वालो में हीरोज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंत चक्रधारी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन सांवल, प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,पूर्व राष्ट्रीय सचिव रमेश टाक, चेयरमैन मोमन चंद प्रजापत, राजस्थान प्रदेश महासचिव विजय लखेसर,पूर्व कोषाध्यक्ष मोहन निंबिवाल,बीकानेर महासचिव अर्जुन कुमावत, राजकुमार टाक,हंसराज टाक हीरालाल माहर तथा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिनोरिया ने आज बच्चे का एडमिशन करवाया दृष्टि में एडमिशन पाकर दोनों बच्चियों की खुशी के मारे आंखें छलक आई दोनों के परिजन पूजा के पिता राजकुमार टाक और पायल के पिता हंसराज टाक ने भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया किया और कहा कि जब दोनों में अधिकारी बन जाएगी वह भी बढ़ चढ़कर समाज सेवा में भाग लेगी और समाज उत्थान में अपना योगदान देगी इसका हम प्रण करते हैं।
सत्य नारायण प्रजापति और अशोक प्रजापत ने कहा कि यह सेवा और सहयोग की श्रंखला है जो लगातार चलती रहनी चाहिए आज इन दो बालिकाओं का किया है भविष्य में भी जो बच्चे वास्तव में आगे बढ़ने वाला होंगे उनका हीरोज तन मन धन से सहयोग करेगा।

Author