Trending Now












जयपुर। शहर के कानोता इलाके में 40 वर्षीया एक महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका और आरोपी के बीच पिछले चार पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हत्या की वारदात उधारी रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद और प्रेम प्रसंग से छुटकारा पाने के लिए की गई। हत्या कर फरार हुए आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस को जयपुर में रविंद्र मंच से लेकर घाट की गुणी टनल पर टोल से होकर आगरा रोड पर कानोता तक करीब 15 किलेामीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े। मोबाइल कॉल लोकेशन व आसपास के लोगों से बातचीत कर संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई। तब ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हुआ।
ई-रिक्शा चलाता है प्रेमी और मृतका बेचती थी कबूतरों को चुग्गा
डीसीपी पूर्व प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अली मोहम्मद उर्फ कल्लू (45) मूल रुप से आगरा केंट, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पिछले काफी समय से जयपुर में दिल्ली बाईपास रोड पर ईदगाह बस्ती के समीप वन विहार कॉलोनी में किराए से रहता है। वह ई-रिक्शा चलाता है। वहीं, 40 वर्षीया मृतका उगंती देवी कानोता थाना क्षेत्र में बगराना बस्ती में रहती थी। वह पिछले कई सालों से जयपुर में रविंद्र मंच के पास कबूतरों को चुग्गा बेचने का काम कर परिवार का पेट पालती थी। उगंती देवी के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी।
3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे झाडिय़ों के बीच मिला था शव
3 अक्टूबर को सुबह 7:30 बजे उगंती का शव बगराना में त्रिलोक अस्पताल के पास सूनसान जगह पर झाडिय़ों के बीच मिला। घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पर मामला हत्या का सामने आया। तब उगंती के बेटे गोलू ने कानोता थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसकी मम्मी 2 अक्टूबर को सुबह 8 बजे घर से रविंद्र मंच जाने के लिए निकली थी। इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटी। अगले दिन मौसी के लडक़े ने गोलू को उसकी मां की लाश मिलने की खबर दी। तब वे सभी भाई बहन मौके पर पहुंचे। इसक बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर तफ्तीश शुरु की।
15 किलोमीटर के दायरे में खंगाले सीसीटीवी फुटेज, तब संदिग्ध प्रेमी तक पहुंची पुलिस
बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि पुलिस की टीमों ने बार-बार घटनास्थल, उसके आसपास और मृतका के कबुतरों का चुग्गा बेचने के स्थल रविन्द्र मंच रामनिवास बाग जाकर तकनीकी माध्यम से साक्ष्य इकट्‌ठा किए। घटनास्थल से रामनिवास बाग तक आने-जाने के रास्तों एवं घाट की गुणी टनल पर स्थित टोल नाके पर लगे 15 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। संदिग्ध आरोपियों के मोबाईल नम्बरो की कॉल डिटेल खंगाली। आसपास के क्षेत्र में जानकारी जुटाई तब संदिग्ध आरोपी अली मोहम्मद उर्फ कल्लू का नाम सामने आया।
कभी साथ बैठकर शराब पीते थे, रुपयों के लेनदेन में बिगड़ते गए संबंध
एसीपी सांखला के मुताबिक अली मोहम्मद उर्फ कल्लु ने पूछताछ में बताया कि वह रामनिवास बाग के आसपास ही ई-रिक्शा चलाता है। मृतका उगंती देवी उसी के ई रिक्शे से बाजार व घर आती जाती थी। पिछले करीब चार पांच साल से अच्छी जान पहचान होने पर प्रेमप्रसंग चल रहा था। इस बीच मृतका के पति की भी मौत हो गई। अली मोहम्मद का कहना था कि वह उगंती के साथ शराब भी पीता था।
उनका घर तक आना जाना था। आपस में रुपयों का लेनदेन भी था। अली मोहम्मद को मृतका उगंती ने कुछ रुपए उधार दे रखे थे। इसी की वजह से अली मोहम्मद को अपना ई-रिक्शा मृतका उगंती को देना पड़ा। इसके बाद भी 20 हजार रुपए उधारी बकाया थे, जो कि अली मोहम्मद को उगंती को देने थे। अपना ई रिक्शा भी उगंती को देने से अली मोहम्मद को किराए का ई रिक्शा चलाना पड़ रहा था। उगंती अक्सर उधारी रुपयों को चुकाने की बात कहती थी।
ऐसे में उनके प्रेम प्रसंग में भी खटास आ गई। तब अली मोहम्मद ने हत्या की साजिश रची। वह 2 अक्टूबर को उगंती को देर शाम घर छोडऩे के बहाने ई रिक्शा में बैठाकर बगराना ले गया। वहां अंधेरे का फायदा उठाकर सूनसान जगह पर उगंती के सिर में भारी चोट मारकर बेहोश कर दिया। फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को झाडिय़ों के बीच छिपाकर भाग निकला।

 

Author