श्रीकोलायत.ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की ओर से मनरेगा योजना में पारदर्शिता लाने के लिए एक फरवरी से श्रमिकों की हाजरी ऑनलाइन करने के आदेश के विरोध में सरपंच एसोसिएसन श्रीकोलायत ने जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी बीकानेर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
बुधवार को पंचायत समिति सभागार में सरपंच एसोसिएसन की बैठक गड़ियाला सरपंच रामेश्वरलाल भूतड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति के अन्तर्गत 43 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा मनरेगा में श्रमिकों की हाजरी ऑनलाइन लेने के विरोध में मनरेगा कार्यो का बहिष्कार करने का निर्णय किया।
सियाणा सरपंच मनोहरसिंह ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में एक फरवरी से शुरू होने वाले पखवाड़े के मस्टररोल उठा लिए है। वे उन मस्टररोल को पुनः विभाग को जमा करवाएंगे और जिन ग्राम पंचायतों का पखवाड़ा एक फरवरी के बाद शुरू हो रहा है वे मस्टरोल नहीं उठाएंगे। इसको लेकर सभी सरपंचों ने सहमति प्रदान की। बैठक के सरपंच वाहन रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और सरकार की इस योजना में खामियाओं को लेकर ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर को जिला कलक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी को नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान दासौडी सरपंच मोहनदान रतनु, गडियाला सरपंच रामेश्वरलाल भूतडा, दियातरा. सरपंच किशनसिंह, झझू सरपंच घमुराम नायक, कोटडी सरपंच अमरचंद, रावनेरी सरपंच मदनसिंह, भेलू सरपंच घमुराम माकड़, बीठनोक भैरुसिंह, नोखडा टीकूराम, टोकला मनफूल, चानी किशनाराम, चक बंधा नंबर एक गजेसिंह, खिंदासर रतिराम बिश्नोई खारिया मलिनाथ भंवरलाल, खजोडा सरपंच हरदेवाराम आदि मौजूद रहे।