
बीकानेर्,स्वदेशी जागरण मंच की विरोध प्रदर्शन यात्रा का आयोजन स्टेशन रोड से बीकानेर से रतन बिहारी पार्क तक पुरे जोश से सरोबार हो किया गया मंच के कार्यकर्ताओं ने पंक्तिबद्ध हो शान्तिपूर्ण यात्रा निकाली जिस का जनसामान्य ने भरपूर समर्थन किया गया। गीत देश का गायेंगे स्वदेशी ही अपनायेंगे दुध दही के देश मे पेप्सी.कोला नही चलेगाश के नारो का उद्घोष स्वदेशी कार्यकर्ताओं के साथ व्यपारियों ने भी किया। अमेरिकी टेरिफ़ से गुस्साये व्यापारियों ने स्वदेशी कार्यकर्ताओं के सुर मे सुर मिलाया।विरोध प्रदर्शन यात्रा के द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और विदेशी उत्पादो के बहिष्कार का सशक्त संदेश दिया गया साथ ही स्वदेशी बनाम विदेशी वस्तुओं के पत्रक भी वितरित किये गये जिन्हे प्राप्त करने की उत्सुकता नागरिकों मे देखी गयी। स्वदेशी जागरण मंच की इस सफ़ल विरोध प्रदर्शन यात्रा ने नागरिकों के अन्तर्मन को झकझोर दिया जो निश्चित रुप से एक नया सवेरा लायेगी ।व्यापारी रमेश मोदी ने बताया की टेरिफ़ के बाद ह्म सोचने को मजबूर हो गये की अब व्यापार का क्या भविष्य है स्वदेशी कार्यक्रर्ताओं ने ह्मारे मानस मे बसे स्वदेशी शब्द द्वारा एक नयी दिशा दी है ह्म स्वदेशी वस्तुओं के व्यापार पर अब ज्यादा ध्यान केन्द्रित करेंगे।
रतन बिहारी पार्क मे समापन उद्बोधन मे राजस्थान क्षेत्र के विचार विभाग प्रमुख अनिल जी ने बताया की हमारे देश की उभरती हुई अर्थव्यवस्था का मूल मन्त्र स्वदेशी ही है जो इसे शिखर पे ले जा सकता है पश्चिमी देश मनमाने नियमो से विश्व बैक WTO जैसी सांस्थाओ के माध्यम से स्वंय के फ़ायदे और हमारे जैसी उभरती अर्थव्यवस्था के लिये बाधा उत्पन्न करते है आपरेशन सिन्दुर के समय भी ये देश खुलकर हमारे साथ नही थे स्वतंत्रता के समय से लेकर आज हम डोलर की कीमत का तुलनात्मक अध्ययन देख सकते है।
जोधपुर प्रान्त के विचार विभाग प्रमुख अशोक जोशी ने कहा ह्मारा ये विरोध प्रदर्शन विदेशी कम्पनियों विरोध के साथ ही जनजागरण का अभियान है हम जनमानस के मन मे छुपे स्वदेशी के विचार को मुखर करना चाहते है एक बार फ़िर भारत को सोने की चिडिया बनाने का प्रयास कर रहे है जिसका मन्त्र स्वदेशी है।