Trending Now




बीकानेर,खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के मुक्केबाज़ों के पदक जीतने की खुशी में मुक्केबाजों एवं इनके कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ को खेल जगत से जुड़े लोग खूब बधाइयां दे रहे हैं।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वी.के.सिंह, कुलसचिव यशपाल आहुजा, वित्त नियंत्रक बी.एल.सर्वा, पटेल बालविहार व्यामशाला बीकानेर,वन हैंड स्टोन वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महावीर कुमार सहदेव समेत पहलवान जगन पूनियां,अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूड्डी,जसविंदर सिंह,नवलाराम सियाग,मान सिंह सिहाग,प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ कमांडो,धर्माराम आर्य, प्रदीप चौधरी,भवानी सिंह,प्रदीप सिंह चौहान,ललित कुमार छंगाणी, अमर सिंह ट्रामा,सहीराम,राम प्रताप उर्फ छोटू,अभिजीत गहलोत,नैमपाल सियाणा,रोमन घोड़ेला,प्रवीण डेरू,सवीन लांबा, पालाराम,कमल कल्ला,महेंद्र सिंह चौहान,लक्ष्मण सारस्वत,रामदयाल,रामप्रसाद, शिव सारस्वत समेत ने मेडलिस्ट नेहा और प्रीतेश बिश्नोई एवं कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ खुशी जाहिर की है।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 जो कि जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर में आयोजित हो रही हैं। जिसमे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के मुक्केबाज़ नेहा और प्रीतेश बिश्नोई ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर इन खेलों में खाता खुलवाकर राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर एवं राजस्थान को गौरवान्वित किया हैं। टीम के कोच राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं कॉन्टिजेंट मैनेजर डॉ. यशवंत गहलोत खेलकूद निदेशक हैं।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय स्तर पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स दूसरी बार आयोजित हो रहे हैं।
निवेदक-पहलवान महावीर कुमार सहदेव

Author